IIT Roorkee Half Marathon Shivani and Rahul Maurya Claim Victory आईआईटी हाफ मैराथन में शिवानी और राहुल दौड़े सबसे आगे, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIIT Roorkee Half Marathon Shivani and Rahul Maurya Claim Victory

आईआईटी हाफ मैराथन में शिवानी और राहुल दौड़े सबसे आगे

रुड़की, संवाददाता। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी) की ओर से रविवार को आयोजित हॉफ मैराथन में शिवानी और राहुल मौर्य ने पहला स्थान हासिल किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 2 March 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी हाफ मैराथन में शिवानी और राहुल दौड़े सबसे आगे

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी) की ओर से रविवार को आयोजित हॉफ मैराथन में शिवानी और राहुल मौर्य ने पहला स्थान हासिल किया। इसमें आईआईटी के अलावा नगर के अन्य कई प्रतिष्ठानों के साथ ही देशभर से विभिन्न संस्थान से छात्र-छात्राएं हाफ मैराथन में दौड़ने के लिए पहुंचे थे। रविवार को आईआईटी में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न संस्थानों के साथ ही आईआईटी रुड़की, बीईजी रुड़की, देहरादून, काशीपुर, सीबीआरआई, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, सेंटेंस स्कूल, एबीएन और मैथोडिस्ट डिग्री कॉलेज से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर आईआईटी रुड़की के वर्ष 1971 के एलुमिनस डॉ. अशोक सबरवाल और आईआईटी रुड़की के डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। सुरक्षा को देखते हुए मैराथन दौड़ रहे खिलाड़ियों के पीछे एंबुलेंस भी चल रही थी। हाफ मैराथन पूरी करने वाले विजयी खिलाड़ियों में महिला वर्ग में काशीपुर की शिवानी ने प्रथम, बलिया यूपी की संध्या यादव ने द्वितीय और सहारनपुर यूपी की ऋतु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में काशीपुर के राहुल मौर्य ने प्रथम, बीईजी रुड़की के रजत ने द्वितीय और रोहित कुमार राजस्थान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।