घर-घर जाकर वोट मांगने में जुटे प्रत्याशी
झबरेड़ा, संवाददाता। नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। मंगलवार को नगर पंचायत झबरेड़ा से अध्यक्ष पद पर कांग्रेसी प

नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। मंगलवार को नगर पंचायत झबरेड़ा से अध्यक्ष पद पर कांग्रेसी प्रत्याशी किरण चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ नगर में घर-घर जाकर प्रचार किया। और अपने पक्ष में वोट मांगें। उन्होंने कहा कि उन्हें कस्बावासियों का खूब प्यार मिल रहा है। भविष्य में कस्बे की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी। इसके साथ ही भाजपा प्रत्याशी चौधरी मानवेंद्र सिंह ने भी घर घर जाकर लोगों से वोट मांगे और पिछले पांच सालों में उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनवाया। उन्होंने कहा कि पिछले कामों को देखते हुए कस्बे की जनता उन्हें दोबारा मौका देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।