हत्या के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भगवानपुर, संवाददाता। मामूली बात को लेकर बुधवार को हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसमें पीड़ित परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते

मामूली बात को लेकर बुधवार को हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसमें पीड़ित परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खेड़ी शिकोहपुर निवासी वकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोग बुधवार को उसके भाई नफीस के साथ गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने नफीस के घर में घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। शोर सुनकर वहीं पर मौजूद उसका भाई समीम वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हमले में घायल समीम की मौत हो गई।
पीड़ित ने आरोपी अहतशाम, अनस, सादान और दानिश निवासी खेड़ी शिकोहपुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।