Murder Case Filed After Fatal Dispute Over Minor Issue in Khedi Shikohpur हत्या के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsMurder Case Filed After Fatal Dispute Over Minor Issue in Khedi Shikohpur

हत्या के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

भगवानपुर, संवाददाता। मामूली बात को लेकर बुधवार को हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसमें पीड़ित परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीFri, 25 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के आरोप में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मामूली बात को लेकर बुधवार को हुए विवाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसमें पीड़ित परिजनों ने चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। खेड़ी शिकोहपुर निवासी वकील ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही कुछ लोग बुधवार को उसके भाई नफीस के साथ गाली गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने नफीस के घर में घुसकर उस पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। शोर सुनकर वहीं पर मौजूद उसका भाई समीम वहां पहुंचा तो आरोपियों ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। हमले में घायल समीम की मौत हो गई।

पीड़ित ने आरोपी अहतशाम, अनस, सादान और दानिश निवासी खेड़ी शिकोहपुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।