कंटेनर ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में मारी टक्कर
मंगलौर, संवाददाता। क्षेत्र में रविवार देर रात को सड़क किनारे खड़े ट्रक में कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कंटेनर का चालक घायल हो
रविवार की देर रात को मंगलौर बस स्टैंड के पास एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था। दिल्ली की ओर से आ रहे कंटेनर ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कंटेनर चालक सलमान निवासी भुट्टन बाजपुर बदायूं गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना में कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जबकि ट्रक भी पीछे से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई थी।
पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।