Truck Battery Theft in Jaitpur Local Resident Reports Incident सीसीटीवी कैमरे से हुई ट्रक के बैटरी चोर की शिनाख्त, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsTruck Battery Theft in Jaitpur Local Resident Reports Incident

सीसीटीवी कैमरे से हुई ट्रक के बैटरी चोर की शिनाख्त

लक्सर। क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी वंश सैनी पुत्र पवन सैनी ने आजीविका के लिए एक बड़ा ट्रक खरीद रखा है। जिससे वे माल ढुलाई करते हैं। पिछले दिनों काम

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 13 May 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी कैमरे से हुई ट्रक के बैटरी चोर की शिनाख्त

क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी वंश सैनी पुत्र पवन सैनी ने आजीविका के लिए एक बड़ा ट्रक खरीद रखा है। जिससे वे माल ढुलाई करते हैं। पिछले दिनों काम नहीं मिलने के कारण उन्होंने ट्रक कोतवाली मोड के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर खड़ा किया था। रात में किसी ने उनके ट्रक से बैटरी चोरी कर ली। सुबह पता चलने पर उन्होंने पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो पता चला कि बैटरी कस्बे के वार्ड पांच लग्जरी निवासी एहसान ने चोरी की है। इसके बाद वंश ने कोतवाली में तहरीर दी। उधर वंश सैनी के ट्रक के बगल में खड़े दिलदार सिंह पुत्र हरनाम सिंह के ट्रक की बैटरी भी चोरी हुई है।

इसमें भी पुलिस मुकदमा लिखकर विवेचना कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।