Villagers Accuse Officials of Illegally Installing Solar Water Pumps in Sultanpur सोलर पंप नियम विरुद्ध लगाने पर आमरण अनशन की चेतावनी, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsVillagers Accuse Officials of Illegally Installing Solar Water Pumps in Sultanpur

सोलर पंप नियम विरुद्ध लगाने पर आमरण अनशन की चेतावनी

सुल्तानपुर साबतवाली के ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे सामूहिक सिंचाई योजना के तहत वाटर सोलर पंप गलत स्थानों पर लगा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि ये पंप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 10 April 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
सोलर पंप नियम विरुद्ध लगाने पर आमरण अनशन की चेतावनी

सुल्तानपुर साबतवाली के ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने लघु सिंचाई विभाग के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों पर सामूहिक सिंचाई योजना के अंतर्गत वाटर सोलर पंप नियम विरुद्ध लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने सोलर पंप को पूर्व में चयनित पात्र सीमांत किसानों के यहां पर लगाए जाने की मांग की। मांग पूरी नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी गई है। सुल्तानपुर साबतवाली के ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने बताया कि उन्होंने लघु सिंचाई विभाग को सामूहिक सिंचाई योजना के अंतर्गत गांव के अनुसूचित जाति के पात्र और सीमांत किसानों के यहां वाटर सोलर पंप लगवाने के लिए प्रस्ताव भेजा था। इस प्रस्ताव पर नाबार्ड की ओर से सहमति होने के बाद कर्मचारियों ने साबतवाली और खड़खड़ी दयालपुर के चयनित पात्र किसानों के यहां जीपीएस रीडिंग आदि भी कर ली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि अब अंतिम चरण में विभाग के कुछ अधिकारियों ने पूर्व निर्धारित जगह और पात्रों को बदलकर अनुचित स्थानों पर सोलर पंप नियमों के विरुद्ध लगाए जा रहे हैं। बताया कि इस मामले में वह लगातार विभाग से पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने अधिशासी अभियंता को दिए गए ज्ञापन में मांग उठाई कि इन वाटर सोलर पंप को पूर्व निर्धारित जगह पर और चयनित पात्र किसानों के यहां पर ही लगाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि विभाग की ओर से अब इसमें आगे कोई कार्रवाई नहीं की तो वह इसके विरोध में रोशनाबाद पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन शुरू करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में अरुण, आदिल, इसम सिंह, राजपाल, सेठपाल, रितिक, अरिवंद, ज्ञान सिंह, मुकेश, सुंदर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।