आसफनगर झाल से युवक का शव बरामद
रुड़की, संवाददाता। तीन दिन पूर्व धनौरी नई गंगनहर किनारे बैठकर सेल्फी ले रहा एक युवक का पैर फिसल जाने के कारण गंगनहर नहर में लापता हो गया था। युवक का श

तीन दिन पूर्व धनौरी नई गंगनहर किनारे बैठकर सेल्फी ले रहा एक युवक का पैर फिसल जाने के कारण गंगनहर नहर में लापता हो गया था। युवक का शव मंगलवार की सुबह गंगनहर कोतवाली की आसफनगर झाल से बरामद हुआ। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कलियर थाने के धनौरी चौकी इंचार्ज पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि 12 अप्रैल को सहारनपुर के थाना फतेहपुर के गांव बेहडा संधल सिंग निवासी 35 वर्षीय मुर्तजा पुत्र अकबर यहां आया हुआ था। युवक धनौरी गंगनहर पर बैठकर सेल्फी ले रहा था। तभी युवक का पैर फिसल गया और युवक गंगनहर में लापता हो गया। जिसकी तभी से परिजन तलाश कर रहे थे। युवक का शव के आसफनगर झाल में मिलने की जानकारी पर जल पुलिस व मोनू जलवीर की मदद से गंगनहर से शव को बाहर निकला। धनौरी चौकी इंचार्ज पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।