Kedarnath Yatra Preparations Officials Ensure Timely Arrangements for Millions of Pilgrims यात्रा तैयारी ठीक से करें ताकि न हो कोई मिस कोऑर्डिनेशन: पंत, Rudraprayag Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudraprayag NewsKedarnath Yatra Preparations Officials Ensure Timely Arrangements for Millions of Pilgrims

यात्रा तैयारी ठीक से करें ताकि न हो कोई मिस कोऑर्डिनेशन: पंत

रुद्रप्रयाग, संवाददाता। आगामी केदारनाथ यात्रा को देखते हुए जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आए सचिव युगल किशोर ने शनिवार को अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्हो

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागSat, 5 April 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
यात्रा तैयारी ठीक से करें ताकि न हो कोई मिस कोऑर्डिनेशन: पंत

आगामी केदारनाथ यात्रा को देखते हुए जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आए सचिव युगल किशोर ने शनिवार को आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि सभी तैयारी समय से पूरी कर लें ताकि यात्रा शुरू होते हुए किसी तरह का कोई मिस कोऑर्डिनेशन न हो। कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में संस्कृति एवं भाषा विभाग के सचिव व केदारनाथ यात्रा के प्रभारी सचिव युगल किशोर पंत ने कहा कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में विशेष महत्व रखने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा इस वर्ष 2 मई से शुरू हो रही है। विश्व प्रसिद्ध इस यात्रा में आस्था और श्रद्धा के साथ लाखों तीर्थयात्री आते हैं ऐसे में उन्हें पर्याप्त सुविधाएं मिले इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि यात्रा से पूर्व सभी काम पूरे करें लें। बिजली, पानी, शौचालय, पार्किंग, कूड़ा निस्तारण, सड़क मरम्मत, चिकित्सा सुविधा, सुरक्षा एवं स्वच्छता से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय पर व्यवस्थित करें। उन्होंने विशेष रूप से घोड़ा-खच्चरों के स्वास्थ्य, भोजन एवं विश्राम के लिए भी नियमित निरीक्षण एवं व्यवस्था करने पर जोर दिया। यात्री सकारात्मक यादें लेकर यात्रा से लौटे इसका विशेष ध्यान दें। इस दौरान उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम और यात्रा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। यहां जुटाई गई सुविधाओं की जानकारी ली। जबकि बीते दिन उन्होंने केदारनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ डॉ जीएस खाती ने बताया कि यात्रा के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। ये यात्रा मार्ग की निगरानी, सफाई, शौचालयों की व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, आपदा प्रबंधन, यातायात संचालन और यात्री सुरक्षा की व्यवस्था देखेंगे। बताया कि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम के टेंट, होटलों एवं प्री-फेब्रिकेटेड संरचनाओं में आवास की व्यवस्था की गई है। जबकि खाद्यान आपूर्ति के लिए विभिन्न पड़ावों पर गोदाम स्थापित किए गए हैं। यात्रा मार्ग पर कार्यरत घोड़ा-खच्चरों के लिए पेयजल, विश्राम, भोजन एवं रात्रि विश्राम की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। पशुओं की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। सीएमओ डॉ. राम प्रकाश ने बताया कि यात्रा मार्ग पर कुल 19 चिकित्सा इकाइयां स्थापित की गई हैं। जहां चिकित्सकों की तैनाती की गई है। यह 24 घंटे तीर्थयात्रियों को सुविधाएं देंगे। यात्रा मार्गों पर एम्बुलेंसों की तैनाती की गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीमों को जरूरी चिकित्सा उपकरणों के साथ विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जा रहा है। बैठक में एडीएम श्याम सिंह राणा, डीडीओ अनीता पंवार, सीओ विकास पुंडीर, एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, भगत सिंह फोनिया, लोनिवि के ईई विनय झिंक्वाण, लोनिवि के ईई इंद्रजीत बोस, पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।