आरआईटी में रंगारंग कार्यक्रमों से हुआ सांस्कृतिक उत्सव
रुद्रपुर के आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में 'जील-2025' सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सोलो सिंगिंग, डांस, भांगड़ा और बैण्ड शो शामिल थे। संस्थान के चैयरमैन अतुल बंसल ने कार्यक्रम का...

रुद्रपुर, संवाददाता भगवानपुर स्थित आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एक दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव जील-2025 का आयोजन किया गया। इसमें सोलो सिंगिंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस, भांगड़ा, बैण्ड शो आदि कार्यक्रम किए गए। शुभारंभ संस्थान चैयरमेन अतुल बंसल एवं प्रेसीडेंट नैन्सी बंसल ने एएनवर्मा को बुके देकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत सोलो गायन से हुई। छात्रों ने सुंदर प्रस्तुति दी। गिल बैण्ड ने गानों की प्रस्तुति दी। डायरेक्टर डॉ. राजीव तोमर ने छात्रों को बधाई दी। समापन पर प्रतिभागियों को उपहार दिए गए। फार्मेसी प्रधानाचार्य प्रेम प्रकाश, इंजीनियरिंग सचिन कुमार, एडमिशन हेड पंकज सोम, गायत्री तिवारी एवं मोनिका पयाल आदि रहीं।
22 आरडीपी 35पी
कार्यक्रम का शुभारंभ करते आरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चैयरमैन अतुल बंसल व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।