Election Results of Educational Ministerial Officers Association in Udham Singh Nagar एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने अमरदीप, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsElection Results of Educational Ministerial Officers Association in Udham Singh Nagar

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने अमरदीप

एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन की जनपद शाखा ऊधम सिंह नगर का आठवां द्विवार्षिक अधिवेशन आदित्य नाथ झा इंटर कालेज में हुआ। इसमें अमरदीप सिंह चौधर

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 April 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने अमरदीप

रुद्रपुर, संवाददाता। एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन की जनपद शाखा ऊधमसिंह नगर का 8वां द्विवार्षिक अधिवेशन आदित्य नाथ झा इंटर कॉलेज में हुआ। इसमें अमरदीप सिंह चौधरी जिलाध्यक्ष एवं मोहित तिवारी जिला सचिव निर्वाचित हुए। आदित्य नाथ झा इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित 8वें द्विवार्षिक अधिवेशन के दूसरे चरण में जनपद के पदाधिकारियों के लिए मतदान हुआ। अध्यक्ष पद के लिए अमरदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रविन्द्र पांडे को 34 मतों से हराया। जिला सचिव पद पर मोहित तिवारी निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सुनील भंडारी को 14 मतों से पराजित किया। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन चन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष मो. उवैस, संयुक्त सचिव दिनेश मित्तल, सांस्कृतिक मंत्री विजय आर्य, संगठन मंत्री पुलकित भारद्वाज, प्रचार मंत्री सुरेश सिंह, कोषाध्यक्ष मो. खालिद, ऑडिटर रीता सूरज निर्विरोध चुने गए। यहां मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रा.शि. हरेन्द्र मिश्रा, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोड़ा, सचिव हरजीत सिंह, निर्वाचन अधिकारी दयाशंकर पाण्डेय, अमोद सक्सेना आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।