Electric Shock Injures Three School Bus Staff in Khatima करंट लगने से बस चालक समेत तीन झुलसे, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsElectric Shock Injures Three School Bus Staff in Khatima

करंट लगने से बस चालक समेत तीन झुलसे

एक निजी पब्लिक स्कूल बस के चालक और क्लीनर करंट लगने से झुलस गए। तार हटाने के दौरान दो चालक और क्लीनर को करंट लगा। घायलों को प्राइवेट अस्पताल में इलाज

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 25 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से बस चालक समेत तीन झुलसे

खटीमा, संवाददाता। खटीमा में एक निजी पब्लिक स्कूल बस के दो चालक और क्लीनर करंट लगने से झुलस गए। स्कूली बच्चों को उतारने के बाद बस को सड़क किनारे पार्क करते समय करंट रहित लाइन के तार हटाने के दौरान किसी जंपर में तार टच हो गए। इससे हादसा हो गया। घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार सुबह नौ बजे की है। निजी स्कूल बस के चालक सुदेश कुमार राणा, सैमुअल मसीह और क्लीनर एल्विन मसीह ने 33 हजार केवी की करंट रहित हाइटेंशन लाइन के नीचे बस को खड़ा किया। इस दौरान लटकी हुई बिजली की करंट रहित लाइन को तीनों ने हटाने का प्रयास किया, लेकिन इसे हिलाने से तार आगे लगे किसी बिजली के पोल में लगे जंपर से टकरा गया। जिससे तीनों को जोर से झटका लगा और तीनों झुलस गए। तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीनों की हालत स्थिर बनी हुई है। करंट लगने की सूचना ऊर्जा निगम को दी गई। इसके बाद तत्काल सभी लाइन बंद कर दी गईं और मौके पर पहुंची ऊर्जा निगम की टीम ने करंट की तार को हटाया। ऊर्जा निगम के जेई पवन उप्रेती ने बताया कि लोहियाहेड पावर हाउस से 33 केवी की लाइन पूर्व में बिजली के पोल से एक निजी कारखाने तक आती थी, जिसे डेड कर अब अंडरग्राउंड कर दिया गया है। इसी डेड लाइन को चालक द्वारा खींचा गया जो बिजली के किसी जंपर के टच में आ गई और करंट लग गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।