फर्जी राशन कार्ड किच्छा की सबसे गंभीर समस्या: बेहड़
विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि फर्जी राशन कार्ड यहां की गंभीर समस्या है। सोमवार को आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम में भी विशेष रुप से राशन कार्ड

किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि फर्जी राशन कार्ड किच्छा की गंभीर समस्या है। सोमवार को आयोजित होने वाले जन संवाद कार्यक्रम में भी विशेष रूप से राशन कार्ड से संबधित समस्याएं आईं हैं। जबकि पूर्ति विभाग इस समस्या को गंभीरता से नहीं लेता है। तहसील दिवस में उठी समस्याओं का भी निस्तारण नहीं होता है। मंगलवार को कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में बेहड़ ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए व्यापारी लगातार पुर्नवास की मांग कर रहे हैं। बेहड़ ने रुद्रपुर की तर्ज पर किच्छा में भी वेंडिंग जोन बनाने की मांग की। कहा कि पालिका अपनी दुकानें बनाकर व्यापारियों का पुर्नवास कर सकती है। यदि नगरपालिका को फंड की आवश्यकता हो, तो वह विधायक निधि से इस कार्य के लिए तीस लाख देने को तैयार हैं। आरोप लगाया कि भारत जल मिशन योजना के अंतर्गत पाइप डालने को लेकर सभी गांव में सड़कें खोद दी गईं हैं। जिससे गांव वाले परेशान है। आरोप लगाया कि ओवर लोडिंग के नाम पर एक लाख रुपये लिए जा रहे हैं। ओवर लोड वाहनों से लगातार हो रही दुर्घटनाओं से लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने अवैध खनन का मुद्दा भी उठाया। कहा, दरऊ चौक पर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को प्रशासन को ठोस कदम उठाने चहिए। प्लाजा में 15 किमी दूरी के निवासियों को पास दिए जाने चाहिए। यहां राजेश प्रताप सिंह, सईदुल रहमान, एनयू खान, गुलशन सिंधी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।