Grand Procession Celebrates Dr B R Ambedkar Jayanti in Kichha बाबा साहब आम्बेडकर की जयंती पर नगर में निकाली भव्य शोभा यात्रा , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsGrand Procession Celebrates Dr B R Ambedkar Jayanti in Kichha

बाबा साहब आम्बेडकर की जयंती पर नगर में निकाली भव्य शोभा यात्रा

किच्छा में बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में बैंड बाजों की धुनों पर युवाओं ने खुशी मनाई और बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। शोभा यात्रा इंदिरा गांधी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 14 April 2025 12:27 PM
share Share
Follow Us on
बाबा साहब आम्बेडकर की जयंती पर नगर में निकाली भव्य शोभा यात्रा

किच्छा, संवाददाता बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर की जयंती पर नगर में भव्य शोभा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल बैंड बाजों की धुनों पर युवाओं ने जमकर खुशी मनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।

सोमवार को बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति ने दरऊ चौक से शोभा यात्रा का शुभारंभ किया। शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में यूपी से भी लोग पहुंचे। शोभा यात्रा बरेली रोड, डीडी चौक, मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक से होती हुई इंदिरा गांधी खेल मैदान में पहुंच कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में परिवर्तित हो गयी। शोभा यात्रा में स्कूली बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शोभा यात्रा को देखने बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। बाबा साहब की मनोरम झांकी ने सभी लोगों का मन मोह लिया। इसके पश्चात इंदिरा गांधी खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बाबा साहब डा. भीमराव आम्बेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति के संयोजक डा. बृज किशोर ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को नई दिशा देने का कार्य किया। इससे पूर्व समिति के लोगों ने नगर में लगी बाबा साहब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।