Guard Injured in Assault by Laborer s Family at Under-Construction Satellite AIIMS सेटेलाइट एम्स के गार्ड के साथ की मारपीट, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsGuard Injured in Assault by Laborer s Family at Under-Construction Satellite AIIMS

सेटेलाइट एम्स के गार्ड के साथ की मारपीट

खुरपिया में निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स के गार्ड ने बिना वर्दी के श्रमिक को परिसर में प्रवेश करने से रोका। श्रमिक के परिजनों ने गार्ड के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 11 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
सेटेलाइट एम्स के गार्ड के साथ की मारपीट

किच्छा। खुरपिया में निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स के गार्ड ने बगैर वर्दी श्रमिक को परिसर में जाने से रोक दिया। इस पर श्रमिक के परिजनों ने गार्ड के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सेटेलाइट एम्स में गार्ड रतन सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी नगला गोलगेट शांतिपुरी वार्ड 6 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते गुरुवार को मस्तराम निवासी खुरपिया फार्म बगैर वर्दी के एम्स परिसर में प्रवेश करने लगा। आरोप है कि उसके ऐतराज करने पर मस्तराम ने उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान मस्तराम अपनी साइकिल से गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। इससे बौखलाए मस्तराम के परिजन मंजीत, राहुल, नेहा, गौरव व अन्य 10-12 लोगों ने उस पर हमला करते हुए लात-घूसों से मारपीट की। इसमें उसके सिर व नाक में खुली चोट लगी और वह बेहोश हो गया। वहां मौजूद लोगों के बीचबचाव करने पर आरोपियों ने उसे छोड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।