सेटेलाइट एम्स के गार्ड के साथ की मारपीट
खुरपिया में निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स के गार्ड ने बिना वर्दी के श्रमिक को परिसर में प्रवेश करने से रोका। श्रमिक के परिजनों ने गार्ड के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ...

किच्छा। खुरपिया में निर्माणाधीन सेटेलाइट एम्स के गार्ड ने बगैर वर्दी श्रमिक को परिसर में जाने से रोक दिया। इस पर श्रमिक के परिजनों ने गार्ड के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सेटेलाइट एम्स में गार्ड रतन सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी नगला गोलगेट शांतिपुरी वार्ड 6 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते गुरुवार को मस्तराम निवासी खुरपिया फार्म बगैर वर्दी के एम्स परिसर में प्रवेश करने लगा। आरोप है कि उसके ऐतराज करने पर मस्तराम ने उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान मस्तराम अपनी साइकिल से गिर गया और उसके सिर में चोट लग गई। इससे बौखलाए मस्तराम के परिजन मंजीत, राहुल, नेहा, गौरव व अन्य 10-12 लोगों ने उस पर हमला करते हुए लात-घूसों से मारपीट की। इसमें उसके सिर व नाक में खुली चोट लगी और वह बेहोश हो गया। वहां मौजूद लोगों के बीचबचाव करने पर आरोपियों ने उसे छोड़ा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।