Mass Blood Donation Camp Organized by Sant Nirankari Mission on Human Unity Day निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMass Blood Donation Camp Organized by Sant Nirankari Mission on Human Unity Day

निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर

रुद्रपुर में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में मानव एकता दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मेयर विकास शर्मा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और रक्तदाताओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 24 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
निरंकारी मिशन ने मानव एकता दिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर

रुद्रपुर। संत निरंकारी मिशन के संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से बाबा गुरबचन सिंह की स्मृति में गुरुवार को मानव एकता दिवस पर नैनीताल रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया। शुभारंभ मेयर विकास शर्मा ने निरंकारी मिशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों सुरेन्द्र सिंह, चरणजीत सिंह, सुरेन्द्र चावला, केवल कृष्ण, मनीष, ओमपाल, हरीश गाबा, चन्द्रपाल की मौजूदगी फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। रक्तदान महादान है, इससे बढ़कर कोई पुण्य नहीं है। साथ ही उन्होंने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया। यहां दीपक कुमार, सत्यवीर, किरन कश्यप, सौरभ सिंह, कंचन, राहुल, शांति वर्मा, सलोनी, प्रयोग सिंह, अमन, केशव लाल, राकेश नायक, आकांक्षा, सर्वेश कुमार,सोनावती, सौरभ, विशाल, राज प्रजापति, हरिओम प्रजापति, काशी राम, सुमित गावा, साहिल तागरा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।