पुलभट्टा में 434 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर में एसटीएफ और पुलिस ने एक संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान 434 किलोग्राम गांजा बरामद किया। यह पिछले पांच सालों में गांजा की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और...

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। पुलभट्टा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक कैंटर से 434 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पिछले करीब पांच सालों में यह गांजा की बरामदगी की सबसे बड़ी खेप बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि यह खेप जिसने मंगाई थी, उसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ऊधमसिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि थाना पुलभट्टा और एसटीफ कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात मुखबिर की सूचना पर राजू पुत्र रहमत अली निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी के कब्जे से 434 किलो 748 ग्राम गांजा बरामद किया। इसे कैंटर में छिपाकर वह झारखंड से ला रहा था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह गांजा वह सुरेश गुप्ता के कहने पर बाजपुर में बेचने जा रहा था। आरोपी और सुरेश गुप्ता के खिलाफ थाना पुलभट्टा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।