ब्याज के नाम पर दोगुनी रकम वसूलने के दो आरोपी दबोचे
रुद्रपुर में पुलिस ने ब्याज पर पैसे उधार देकर दोगुनी रकम वसूलने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक शिकायत के अनुसार, विष्णु कुमार पटवा ने हरपाल सिंह गिल से पैसे उधार लिए थे, लेकिन गिल ने चेक...

रुद्रपुर, संवाददाता। लोगों को उधार देकर ब्याज के नाम पर दोगुनी रकम वसूलने के दो आरोपियों को पुलिस ने बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, जून 2024 को वार्ड 11 निवासी विष्णु कुमार पटवा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि वर्ष 2021 में उसने पालमग्रीन निवासी हरपाल सिंह गिल पुत्र दलविन्दर सिंह गिल को दो ब्लैंक चेक देकर 20 हजार रुपये का उधार लिया था। कुछ समय बाद उसने रकम ब्याज सहित वापस कर दी, लेकिन हरपाल ने चेक वापस नहीं किए। आरोप था कि इसके बाद हरपाल उसे चेक बैंक में लगाने के नाम पर ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने लगा। आरोप था कि इसके बाद उसने अपने साथी ग्राम मलसी निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह के साथ मिलकर उसका चेक बैंक में लगाकर बाउंस होने के आरोप में झूठा केस कर दिया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। विवेचना आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह को दी गई। चौकी प्रभारी ने बताया कि बुधवार को दोनों आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।