Protest Against Overloaded Dumpers in Rudrapur Led by MLA Tilkaraj Behed ओवरलोड डंपरों के आगे बैठूंगा, तब तो आएगी पुलिस : बेहड़, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsProtest Against Overloaded Dumpers in Rudrapur Led by MLA Tilkaraj Behed

ओवरलोड डंपरों के आगे बैठूंगा, तब तो आएगी पुलिस : बेहड़

रुद्रपुर में किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने ओवरलोड डंपरों के कारण हादसों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। विधायक ने पुलिस प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाए और कहा कि ओवरलोडिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 3 May 2025 09:21 PM
share Share
Follow Us on
ओवरलोड डंपरों के आगे बैठूंगा, तब तो आएगी पुलिस : बेहड़

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ओवरलोड डंपरों से हाईवे पर होते हादसों को लेकर किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में शनिवार को कांग्र्रेसियों ने एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर तीखे जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि आखिर ऐसी कौन सी मजबूरी है कि पुलिस ओवरलोडिंग नहीं रोक रही है, जबकि निर्दोष जनता की हादसों में जान जा रही है। उन्होंने कहा कि अब वह ओवरलोड डंपर दिखने पर उसके आगे बैठ जाएंगे। जान जाएगी तो जाएगी, तब तो पुलिस आएगी। उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में हैं और जनता की आवाज उठाना उनका काम है।

उन्होंने कहा कि उन्हें पूर्व में भी विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था और अब आगे लड़ाई और बड़ी होगी। शनिवार सुबह करीब 11 बजे किच्छा विधायक बेहड़ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचे। यहां पहले ही बेरिकैडिंग की गई थी और प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने एसएसपी कार्यालय के बाहर ही रोक लिया। कांग्रेसी यहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान ओवरलोडिंग रोकने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी हुई। वहीं पुलिस प्रशासन होश में आओ के नारे लगे। इस दौरान एसएसपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। इस दौरान विधायक बेहड़ ने कहा कि ओवरलोडिंग के चलते आए दिन सड़कों पर हादसे हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। लगातार ओवरलोडिंग रोकने की मांग करने के बावजूद पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का काम लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने सरकार की खामियों को बताया। कहा कि नए एसएसपी आए तो उम्मीद थी कि ओवलोडिंग रुकेगी, लेकिन कोई बदलाव नहीं हुआ। बार-बार ओवलोडिंग के मुद्दे उठाए जाते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारा काम जनसमस्या को उठाना है। हम विपक्ष में हैं, इसलिए जनता की आवाज उठाते हैं। जनहित के मुद्दों से कभी पीछे नहीं हटते हैं। ओवरलोडिंग रोकने का पहला काम पुलिस का है। जिला प्रशासन, परिवहन विभाग का भी यह काम है, लेकिन कोई विभाग एक्शन नहीं ले रहा है। ये लोग रहे मौजूद पूर्व विधायक नारायण पाल, मोहन खेड़ा, संजय जुनेजा, विक्रमजीत सिंह, परिमल राय, दर्शन कोली, सरवरयार खां, प्रेमानंद महाजन, पवन गाबा, मोनिका ढाली, गुलशन सिंधी, भूपेन्द्र चौधरी, राजेश प्रताव सिंह, नजाकत खान, रंजीत सिंह, सुनील कश्यप, सिद्धार्थ भूसरी, प्रेमा भट्ट समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।