Sikh Community Celebrates Baisakhi with Nagar Kirtan in Dineshpur दिनेशपुर में नगर कीर्तन संग बैसाखी मेला शुरू, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSikh Community Celebrates Baisakhi with Nagar Kirtan in Dineshpur

दिनेशपुर में नगर कीर्तन संग बैसाखी मेला शुरू

दिनेशपुर में सिख समाज ने खालसा पंथ के सजना दिवस और बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन का आयोजन किया। कीर्तन की शुरुआत माता साहिब कौर गुरुद्वारा से हुई, जिसमें पंजाबी संस्कृति पर आधारित झांकियां और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 10 April 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
दिनेशपुर में नगर कीर्तन संग बैसाखी मेला शुरू

दिनेशपुर। संवाददाता खालसा पंथ के सजना दिवस और बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में सिख समाज ने क्षेत्र में नगर कीर्तन निकाला। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के उद्घोष से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। गुरुद्वारा श्री माता साहिब कौर में बैसाखी के दिन से तीन दिवसीय बैसाखी मेला भी शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को दोपहर 1:30 बजे कुल्हा ग्राम सभा के बलविंदर सिंह संधू के आवास से माता साहिब कौर गुरुद्वारा के बाबा गुरदेव सिंह ने अरदास के साथ केसरी निशान दिखाकर नगर कीर्तन को रवाना किया। कीर्तन में सबसे आगे पंच प्यारे पंजाब की संस्कृति पर आधारित झांकियां लेकर चल रहे थे। उनके पीछे गतका पार्टी के सदस्य हैरतअंगेज करतब दिखा रहे थे। हेमकुंड साहिब अमृतसर साहिब और हरमंदिर साहिब की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा के बीच में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी सजाई गई थी। यहां माता साहिब का और गुरुद्वारा के बाबा गुरदेव सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह, डॉ. कुलवंत सिंह, डॉ. बलवंत सिंह, जसवीर सिंह गौरैया, गुरमुख सिंह, दरबारा सिंह, रिशपाल सिंह, गगनदीप सिंह रंधावा, कारणदीप सिंह रंधावा, गुरपेज सिंह, दलबीर सिंह, जोगिंदर सिंह, जसवीर सिंह गौरया, भोला शर्मा, राजेश नारंग, दीपक मक्कड़, रविंद्र पाल सिंह, नवाब सिंह, जश्न प्रीत सिंह, सत्येंद्र सिंह मांन, नीटू गाबा, योगेश मिगलानी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।