चुकटी देवरिया में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया
किच्छा में ऊर्जा निगम की टीम ने चुकटी देवरिया वार्ड एक में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया। टीम ने 25 स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को बिजली बचाने के लिए जागरूक किया। उपखंड अधिकारी ने बताया कि स्मार्ट...

किच्छा, संवाददाता। ऊर्जा निगम की टीम ने बुधवार को चुकटी देवरिया वार्ड एक में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया। टीम ने लोगों को जागरूक करते हुए 25 स्मार्ट मीटर लगाए। ऊर्जा निगम के उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि बुधवार को अधीक्षण अभियंता शेखर चंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में चुकटी देवरिया वार्ड एक 1 में टीम ने स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 25 घरों में स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को बिजली बचाने के लिए जागरूक किया। वहीं एसई त्रिपाठी ने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता अपने घर में होने वाली बिजली की खपत की मोबाइल एप के माध्यम से निरंतर जानकारी ले सकता है। उपखंड अधिकारी दिनेश चंद्र गुरुरानी ने बताया कि इंडस्टीज में भी 25 स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। किच्छा में अभी तक लगभग 1200 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अगले चरण में आवास विकास में स्मार्ट मीटर लगाए जायेंगे। इस दौरान अधिशासी अभियंता संजय तिवारी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।