वर्षों से जमे कर्मचारियों के तैनाती स्थल बदले
खटीमा रेंज में वन हित और जन हित के लिए कई कर्मचारियों के तैनाती स्थल बदले गए हैं। नए रेंजर जीवन चन्द्र उप्रेती ने कार्य में लापरवाही और तस्करी रोकने में असफलता के आरोपों के तहत एक दर्जन से अधिक...

खटीमा। वन हित और जन हित में खटीमा रेंज में कई वर्षों से जमे कर्मचारियों के तैनाती स्थल बदले। इनकों रेंज में दूसरी जगह कर दिए गया है। कई कर्मचारी पर तस्करी न रोक पाने और लकड़ी काटने के भी आरोप है। बता दे कि खटीमा रेंज महत्वपूर्ण रेंज में आती है। जिसकी सीमा भारत के नेपाल से सटी होने और यूपी से लगी सीमा चंपावत के बनबसा और टनकपुर तक आती है। हाल ही में नए रेंजर जीवन चन्द्र उप्रेती के चार्ज लेने के बाद ही कार्य में लापरवाही बरतने सहित विभिन्न आरोपों पर हलचल तेज हो गई थी। बताया की उप्रेती ने वन हित और जन हित में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों के तैनाती स्थल बदल दिए है। जिनमें उत्तम सिंह राणा वन दरोगा को नगरा से चकरपुर,निर्मल चंद को बनबसा से टनकपुर,विनोद कुमार द्वितीय को चकरपुर से सहायक कोर्ट केस शाखा खटीमा न्यायिक,अमर सिंह को रजी कार्यालय से बनबसा ,विनोद कुमार प्रथम को टनकपुर से कोर्ट केस शाखा चंपावत, टेक चंद वन बीट अधिकारी चकरपुर से टनकपुर,शुभम कुमार को नानकसागर से फ़ागपुर, जीशान अली को टनकपुर से नारायण नगर,विशाल को मझगाई से अतिरिक्त प्रभार चकरपुर,मनोज ठुकराती रजी कार्यालय से सहायक चकरपुर,पूजा वन आरक्षी को रजी कार्यालय से लोहियाहेड बैरियर,रवीना को रजी कार्यालय वायर लेस से लोहियाहेड ,लाल सिंह नेगी को नानकसागर,रामदरश को नानकसागर से टेड़ाघाट भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।