Sweet Shop Owner Accuses Councillor of Assault and Threats in Rudrapur पार्षद पर दुकानदार से मारपीट और धमकी देने में केस दर्ज, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSweet Shop Owner Accuses Councillor of Assault and Threats in Rudrapur

पार्षद पर दुकानदार से मारपीट और धमकी देने में केस दर्ज

रुद्रपुर में एक मिठाई दुकानदार ने वार्ड 20 के पार्षद पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पार्षद परवेज कुरैशी ने दुकानदार से लड्डू बनवाने के बाद बकाया पैसे देने में देरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 13 April 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
पार्षद पर दुकानदार से मारपीट और धमकी देने में केस दर्ज

रुद्रपुर, संवाददाता। मिठाई दुकानदार ने वार्ड 20 के पार्षद पर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी पार्षद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भूत बंगला वार्ड 20 निवासी शहजाद पुत्र जुल्फिकार अहमद ने रम्पुरा चौकी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी मिठाई की दुकान है। क्षेत्रीय पार्षद परवेज कुरैशी ने उससे डेढ़ कुंतल लड्डू बनवाए थे, जिनकी कुल कीमत 20 हजार रुपये थी। इसमें से पार्षद ने 15 हजार रुपये नकद दे दिए, जबकि 5 हजार रुपये बकाया रह गए थे। बताया कि जब उसने 5 हजार रुपये की मांग की तो पार्षद ने रुपये तो दे दिए, लेकिन करीब एक घंटे बाद दुकान पर पहुंचकर गाली-गलौज करने लगे और हाथापाई पर उतर आए। आरोप है कि पार्षद ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी उसके पास मौजूद है। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पार्षद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।