किशोर की हत्या में दो नाबालिगों पर मुकदमा
रुद्रपुर में कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में एक किशोर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने दो किशोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दीपक राठौर बाइक टकराने के बाद दो किशोरों के साथ विवाद में फंसा, जिसके चलते...

रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्णा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में गुरुवार को एक किशोर की हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो किशोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दोनों किशोरों को संरक्षण में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। भद्रसेन राठौर पुत्र मटरूलाल राठौर निवासी कृष्णा कॉलोनी वार्ड दो थाना ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र दीपक राठौर 10 अप्रैल को दोपहर करीब तीन बजे खेड़ा से दुकान का सामान लेकर आ रहा था। ठाकुर नगर में उसके दादाजी रहते हैं। वह गली में पहुंचा। यहां मोहल्ले के दो किशोर उससे रंजिश रखते हैं। आरोप है कि उनके बेटे की बाइक इन किशोरों से टच हो गई। इस पर दोनों किशोरों ने उनके बेटे को पकड़ लिया और इनमें से एक उसका गला दबाने लगा और दूसरा उसके पेट में घूसे मारने लगा। उनके बेटे को जमीन पर गिरा दिया। एक किशोर ने उनके बेटे का गला दबाते हुए उसका सिर जमीन पर पटका। वहां मौजूद दीपक की बुआ प्रीति ने दीपक को बचाने का प्रयास किया तो उसे भी चोट आई। शोर सुनकर उनके पिता मटरूलाल मौके पर आए और बीचबचाव किया। दोनों किशोर दीपक को जमीन पर गिरा छोड़कर भाग गए। इसके बाद उनके पिता दीपक को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों किशोरों के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोट...
किशोर की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उन्हें पुलिस ने संरक्षण में लेकर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। बाइक टकराने को लेकर पूरा विवाद हुआ था और इस दौरान किशोर की हत्या हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट होगा।
-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।