सड़क हादसों में पिता-पुत्र समेत तीन घायल
खटीमा में सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। राजेंद्र सिंह और उनके पिता की बाइक गड्ढे के कारण अनियंत्रित हो गई। चकरपुर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से नेहा नामक स्कूटी सवार भी घायल हुई। घायलों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 18 April 2025 07:50 PM

खटीमा। सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। शुक्रवार को वार्ड नंबर 19 निवासी राजेंद्र सिंह अपने पिता मोहन सिंह के साथ बाइक से पीलीभीत रोड से खटीमा की ओर आ रहे थे। अचानक उनकी बाइक सड़क पर बने गड्ढे के चलते अनियंत्रित हो गई। इससे दोनों गिरकर घायल हो गए। 108 एंबुलेंस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, चकरपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार नेहा निवासी चम्पावत घायल हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।