Tragic Fall Young Man Dies Watching IPL Match from Rooftop in Chakarpur छत की रेलिंग पर बैठ मैच देख रहे युवक की नीचे गिरकर मौत, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTragic Fall Young Man Dies Watching IPL Match from Rooftop in Chakarpur

छत की रेलिंग पर बैठ मैच देख रहे युवक की नीचे गिरकर मौत

खटीमा के चकरपुर क्षेत्र में एक युवक छत की रेलिंग पर बैठकर आईपीएल मैच देख रहा था, तभी वह अचानक नीचे गिर गया। परिवार ने उसे अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दीपक दिगारी की मौत से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 5 May 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
छत की रेलिंग पर बैठ मैच देख रहे युवक की नीचे गिरकर मौत

खटीमा, संवाददाता। चकरपुर क्षेत्र में रविवार देर शाम छत की रेलिंग पर बैठ मोबाइल पर आईपीएल मैच देख रहा एक युवक अचानक नीचे गिर गया। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। चकरपुर के बूढ़ाबाग निवासी चंदर सिंह दिगारी का 27 वर्षीय पुत्र दीपक दिगारी रविवार देर शाम अपने घर में छत की रेलिंग पर बैठ मोबाइल पर आईपीएल मैच देख रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह अचानक नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन व स्थानीय लोग उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दीपक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी गई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राज ने बताया कि दीपक परिवार का इकलौता था। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। अभी वह नौकरी नहीं कर रहा था। हालांकि उसकी शादी की बात चल रही थी। सोमवार को शव का बनबसा शारदा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी राजू, पूर्व बीडीसी सदस्य कैलाश चंद, केशर सिंह चौहान, गोपाल चंद, देवेंद्र सिंह रावत, रवि दिगारी, जगदीश दिगारी, चंचल सिंह बिष्ट, निर्मल चंद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।