Uttarakhand TDC Sets Wheat Seed Rate at 2500 per Quintal for Rabi Season 2025 गेहूं बीज की दरें 2500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsUttarakhand TDC Sets Wheat Seed Rate at 2500 per Quintal for Rabi Season 2025

गेहूं बीज की दरें 2500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित

रुद्रपुर में उत्तराखंड सीड्स एंड तराई डेवलेपमेंट कॉरपोरशन (टीडीसी) की बैठक में रबी सत्र 2025 के लिए प्रमाणित गेहूं बीज की दर 2500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित की गई। जिलाधिकारी ने उत्पादन लक्ष्यों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरFri, 11 April 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
गेहूं बीज की दरें 2500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित

रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड सीड्स एंड तराई डेवलेपमेंट कॉरपोरशन (टीडीसी) की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा और रबी सत्र 2025 के लिए प्रमाणित गेहूं बीज की दरों के निर्धारण को लेकर शुक्रवार को निदेशक मंडल उप समिति की बैठक कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। इसमें गेहूं बीज की दरें 2500 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित की गईं। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी एवं प्रबंध निदेशक टीडीसी नितिन सिंह भदौरिया ने टीडीसी की वर्तमान व्यावसायिक गतिविधियों को और अधिक लाभप्रद बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्पादन लक्ष्यों में वृद्धि के साथ-साथ विपणन की प्रभावी व्यवस्था अभी से की जाए। उन्होंने सभी राज्यों में टीडीसी बीजों के प्रचार-प्रसार और विपणन को ठोस कार्ययोजना तैयार करने को कहा। निजी संस्थानों से समन्वय स्थापित कर विपणन की योजना एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। बीज विक्रय को प्रोत्साहन देने को कार्मिकों को इन्सेंटिव देने की कार्ययोजना भी एक सप्ताह में तैयार करने को कहा। बीज उत्पादकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बीज क्रय दरों में वृद्धि का निर्णय लिया गया। उप समिति द्वारा असंसाधित गेहूं बीज की अधिकतम क्रय दर ₹2500 प्रति कुंतल निर्धारित करने पर सहमति दी गई। बैठक में बीज उत्पादन में वृद्धि को कार्ययोजना तैयार करने, विविधीकरण व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तैयार नवीन नियमावली पर भी सहमति दी गई। बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी एवं महाप्रबंधक टीडीसी डॉ़ अभय सक्सेना, मुख्य महाप्रबंधक (फार्म) विवि पंतनगर डॉ़ जयन्त सिंह, कृषक निदेशक अंकुर पपनेजा, प्रीत कुमार, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी/प्रभारी कम्पनी अफेयर्स डॉ़ दीपक पाण्डेय, मुख्य बीज उत्पादन अधिकारी डॉ़ सीएमएस नेगी, रोहन सांगुड़ी, जीसी तिवारी, आरके अग्रवाल, डॉ़ रजनीष कुमार सिंह, डॉ़ मोहित शर्मा, दिगम्बर प्रसाद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।