Youth Harasses Girl Threatens to Disrupt Engagement and Defame on Social Media युवक की छेड़ाखानी से तंग छात्रा ने स्कूल छोड़ा , Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsYouth Harasses Girl Threatens to Disrupt Engagement and Defame on Social Media

युवक की छेड़ाखानी से तंग छात्रा ने स्कूल छोड़ा

सितारगंज में एक युवती ने छेड़छाड़ के कारण स्कूल जाना छोड़ दिया। जब उसकी शादी तय हुई, तो युवक ने बदनाम करने की धमकी दी। युवती ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें युवक पर पिछले तीन वर्षों से परेशान करने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 14 April 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
युवक की छेड़ाखानी से तंग छात्रा ने स्कूल छोड़ा

सितारगंज, संवाददाता। युवती ने युवक के छेड़छाड़ से परेशान होकर स्कूल जाना छोड़ दिया। परिवारजनों ने अब युवती की शादी तय कर दी तो युवक बदनाम कर शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा है। युवती ने युवक पर सड़क पर हाथ पकड़कर धमकाने को आरोप लगाया है। नगर निवासी युवती ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वार्ड चार निवासी जीशान पुत्र श्री नवी अहमद निवासी वार्ड चार इस्लामनगर पिछले तीन वर्षों से उसे परेशान कर रहा है। रास्ते में रोक कर शादी के लिए दबाव बनाता है। शादी नहीं करने पर सोशल मीडिया में बदनाम करने की धमकी देने का आरोप लगाया। युवती के अनुसार युवक के रास्ते में छेड़ाखानी के कारण उसे स्नातक की पढ़ाई बंद करनी पड़ी। युवती के अनुसार उसके माता-पिता ने कई बार जीशान की शिकायत उसके माता-पिता व रिश्तेदारों से की। लेकिन उसने हरकतें बंद नही की। अब उसकी शादी कहीं और तय हो गयी है। 19 मार्च को जब बाजार से अपने घर आ रही थी तो उक्त जीशान ने जबरदस्ती रास्ते में रोककर हाथ पकड़कर शादी और से करने पर बदनाम करने की धमकी दी है। इस दौरान उसकी फोटो भी मोबाइल से खींची। युवती ने आरोपी युवक पर उसका रिश्ता तुड़वाने की की आशंका जतायी है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।