पूर्व सैनिकों ने आपरेशन सिंदूर को सराहा
गौरव सैनानी संगठन की बैठक में पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस बार आपरेशन का नेतृत्व वीर नारियों ने किया है। बैठक में मांस-मदिरा के सेवन पर रोक लगाने और...

गौरव सैनानी संगठन श्रीनगर की कल्याणेश्वर धर्मशाला में आहूत बैठक में पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की। कहा कि इस बार आपरेशन सिंदूर का नेतृत्व वीर नारियों ने किया है, जो प्रशंसनीय है। बैठक में गौरव सेनानियों ने शादी समारोह में मांस-मदिरा का सेवन पूर्ण रूप से बंद किए जाने और शासन-प्रशासन से श्रीनगर क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन करने का प्रस्ताव रखा। बैठक में गौरव सैनानी संगठन के अध्यक्ष मथुरा प्रसाद सिलोड़ी, प्रताप सिंह भंडारी, सुनील काला, महावीर सिंह, विजय सिंह रावत, रवेंद्र सिंह रावत, अरुण बहुगुणा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।