गढ़वाल विवि का वार्षिकोत्सव 21 से
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि का वार्षिकोत्सव सोमवार से शुरू होगा। चौरास परिसर में स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का उद्घाटन रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी करेंगे।...

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि का वार्षिकोत्सव सोमवार से विवि के चौरास परिसर में आयोजित होगा। चौरास परिसर स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में होने वाले अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का उद्वघाटन रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी करेंगे। गढ़वाल विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. ओपी गुसांई ने बताया कि 21 अप्रैल को स्व कैप्टन विजयपाल सिंह नेगी स्मृति अंतर संकाय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। दो दिनों तक अंतर संकाय प्रतियोगिताएं चलेंगी। इसके बाद 23 अप्रैल से अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। बताया कि वार्षिकोत्सव के शुभारंभ अवसर पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।