निविदा शर्तों को लेकर की चर्चा
नगर निगम क्षेत्र में पशुबधशाला के संचालन के लिए एक बैठक आयोजित की गई। इसमें निविदा और उसके शर्तों पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने संचालकों को सफाई पर ध्यान देने और नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई की...

नगर निगम क्षेत्र में पशुबधशाला के संचालन को लेकर आहूत बैठक में निविदा, निविदा शर्तों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।नगर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में पशुबधशाला के संचालकों से सफाई पर विशेष ध्यान रखने और नियमों के विपरित पशुबधशाला का संचालन पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान पशुबधशाला के लिए गठित समिति द्वारा दिये गये सुझावों को निविदाशर्तो में रखने पर सहमति बनी। इस मौके पर समिति के सदस्य अजब सिंह रावत, जिला अभिहित अधिकारी उत्तम कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी श्रीकोट अजहर अली, उपकोषाधिकारी नंदन खत्री, कर निरीक्षक नवीन कुमार, सफाई निरीक्षक शशि पंवार, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, गायत्री बिष्ट आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।