Uttarakhand Appoints 248 Permanent Nursing Officers Enhancing Healthcare Services श्रीनगर बेस अस्पताल को 248 स्थाई नर्सिंग अधिकारी मिले, Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsUttarakhand Appoints 248 Permanent Nursing Officers Enhancing Healthcare Services

श्रीनगर बेस अस्पताल को 248 स्थाई नर्सिंग अधिकारी मिले

राजकीय मेडिकल कॉलेज के सम्बद्ध बेस चिकित्सालय में पहली बार 248 स्थाई नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नर्सिंग अधिकारियों से बेहतर सेवा देने की अपील की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरSat, 5 April 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
श्रीनगर बेस अस्पताल को 248 स्थाई नर्सिंग अधिकारी मिले

राजकीय मेडिकल कॉलेज के सम्बद्ध बेस चिकित्सालय के लिए पहली बार एक साथ 248 स्थाई नर्सिंग अधिकारी मिले। शनिवार को प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हाथों स्थाई नर्सिंग अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र लिये। नियुक्ति पत्र पाकर नर्सिंग अधिकारियों के साथ पहुंचे परिजनों ने खुशी जताई और प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नियुक्ति पाने वाले सभी नर्सिंग अधिकारियों का आह्वान किया कि उन्होंने वर्षवार नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती कराकर अपना फर्ज निभाया अब नर्सिंग अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह बेहतर से बेहतर सेवा अस्पताल में गढ़वाल भर के मरीजों को देकर अपना कर्तव्य निभाएं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि तीन सालों में वह अपने विभाग में 16 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दे चुके हैं, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में 23 हजार से अधिक नौकरियां दी जा चुकी हैं। कहा कि स्वास्थ्य विभाग में शत-प्रतिशत आशाओं, एएनएम, सीएचओ के साथ ही अब नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती पूर्ण कर दी गई है। कहा कि 1950 से पहले का इतिहास देखें तो पहली बार इतनी भर्तियां हो चुकी हैं। कहा कि मेडिकल कॉलेजों के लिए 150 प्रोफेसर एवं रीडर की जल्द नियुक्ति होगी। इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बेस अस्पताल में तैनात होने वाले सभी नर्सिंग अधिकारियों को बधाई दी।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत, चिकित्सा शिक्षा के अपर निदेशक डॉ. आरएस बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल, मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, मातबर रावत, शांति देवी, मीना गैरोला, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम, सीएमएस डॉ. विमल गुंसाई, वासुदेव कंडारी, दिनेश असवाल, वित्त नियंत्रक प्रवीन बडोनी, मीना गैरोला, जिपं अध्यक्ष शांति देवी, आशा उपाध्याय आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।