होली की छुट्टी से पहले स्कूलों में मनाई होली
देवप्रयाग के स्कूलों में होली का उल्लास देखने को मिला। बच्चों ने रंग और गुलाल उड़ाते हुए होली खेली। शिक्षकों ने सुरक्षित रंगों का उपयोग करने की सलाह दी और त्योहार की सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में...

तीर्थ नगरी देवप्रयाग के स्कूलों में बुधवार को होली का उल्लास छाया रहा। होली की छुट्टी से पहले नगर के सभी स्कूलों में बच्चों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाते होली खेली। बच्चों ने एक दूसरे को जमकर रंग लगाया। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय तहसील, सरस्वती शिशु मंदिर, ओएनएस पब्लिक स्कूल के शिक्षकों ने बच्चों के साथ मिलकर होली खेली और उन्हें सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल रंगों का उपयोग करने की सलाह दी। इस अवसर पर स्कूलों में होली के त्योहार के महत्व और सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में भी बताया गया। बच्चों के चेहरे पर खुशी और उत्साह देखकर लगा कि होली का त्योहार सचमुच मन को जोड़ने वाला और खुशियों से भर देने वाला पर्व है। होली की छुट्टी से पहले स्कूलों में मनाई गई इस रंगारंग होली ने सभी को एक नई ऊर्जा व उमंग से भर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।