New Dairy Administrator Plans to Increase Milk Procurement in Tehri Garhwal अगले तीन माह में दुग्ध उत्पादन होगा पांच हजार लीटर:सुशील, Tehri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsTehri NewsNew Dairy Administrator Plans to Increase Milk Procurement in Tehri Garhwal

अगले तीन माह में दुग्ध उत्पादन होगा पांच हजार लीटर:सुशील

नई टिहरी,संवाददाता। टिहरी गढ़वाल दुग्ध उत्पादक संघ के नवनियुक्त प्रशासक सुशील रावत ने कहा कि आंचल डेयरी दुग्ध संघ को दुग्ध उत्पादन और विपणन में समृद्ध

Newswrap हिन्दुस्तान, टिहरीMon, 19 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
अगले तीन माह में दुग्ध उत्पादन होगा पांच हजार लीटर:सुशील

टिहरी गढ़वाल दुग्ध उत्पादक संघ के नवनियुक्त प्रशासक सुशील रावत ने कहा कि आंचल डेयरी दुग्ध संघ का दुग्ध उपार्जन बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। वर्तमान में संघ प्रतिदिन महज 500 लीटर दूध का उपार्जन कर रहा है। अगले तीन माह में इसे बढ़ाकर 5000 लीटर तक करने की योजना है। सोमवार को आंचल डेयरी कार्यालय में पत्रकारों से दुग्ध संघ प्रशासक सुशील रावत ने कहा कि गाय गंगा डेयरी परियोजना के तहत जिले में 60 ग्रामीण काश्तकारों को पांच-पांच गायों के लिए सब्सिडी दी गई है। योजना के तहत चंबा ब्लॉक के दिखोलगांव और थौलधार ब्लॉक के अलेरू में छह-छह महिला किसानों का चयन किया गया है।

इसमें सरकार गाय क्रय करने के लिए 75 प्रतिशत की सब्सिडी देगी। शेष 25 प्रतिशत धनराशि जिला सहकारी बैंकों से ऋण के रूप में दी जाएगी। एक काश्तकार को पांच गायें उपलब्ध कराई जाएंगी। वह चिह्नित फर्म में गायों का परीक्षण कर उन्हें क्रय करेगा। पशु चिकित्सक और विभागीय कार्मिक भी इसके लिए काश्तकार के साथ जाएंगे। इसके बाद दुग्ध संघ का उपार्जन बढ़ जाएगा। एक गाय की कीमत करीब 50 से 75 हजार रुपये है। दुग्ध संघ काश्तकारों को गाय शेड बनाने के लिए भी धनराशि देगा। पहले चरण में जिले में 60 गाय शेड बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में 250 के सापेक्ष 65 दुग्ध समितियां सक्रिय हैं। 22 कर्मचारी डेयरी में कार्यरत हैं। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने संघ को लाभ में लाने के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है। इस मौके पर प्रबंधक प्रेमलाल यादव, अजीत शर्मा व भाजपा मंडल महामंत्री पवन शाह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।