अपर सचिव ने सुनीं शिकायतें
अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे ने चम्बा विकास खंड के पलास और आराकोट ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। ग्रामीणों को केन्द्र एव
अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे ने चम्बा विकास खंड के पलास और आराकोट ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने ग्रामीणों को केंद्र एवं राज्य पोषित योजनाओं के लाभ उठाने की बात कही । कहा कि इन योजनाओं से लाभ लेने में अगर कठिनाइयां आ रही है, तो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं और अपने सुझाव भी दे सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की समय-समय पर क्षेत्रों का भ्रमण किया जाए तथा ग्रामीणों की समस्या सुनकर निस्तारण किया जाए। भ्रमण के दौरान सीडीओ डॉ अभिषेक त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी मोहमद असलम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।