धर्म के नाम पर आतंकवाद बेवकूफी : रमेश भाई
उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमदभागवत कथा का वाचन करते प्रसिद्ध व्यास रमेश भाई ओझा ने पहेलगाँव में हुए आतंकवादी हमले को बड़ी धार्मिक बेवक़

उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमदभागवत कथा का वाचन करते प्रसिद्ध व्यास रमेश भाई ओझा ने पहेलगाम में हुए आतंकवादी हमले को बड़ी धार्मिक बेवकूफी बताया। कहा कि धर्म लादने की चीज नहीं है। धर्म का काम एक हिन्दू, मुस्लिम और ईसाई को एक अच्छा इन्सान बनाना है। पूरे विश्व की मानवता के लिए कामना प्रार्थना की। वहीं सभी लोगों से अपने -अपने धर्म को सही ढंग से समझने व अनुसरण करने की बात कही। वैश्विक संस्कृति परिवार द्वारा रामलीला रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन रमेश भाई ओझा ने कश्मीर के पहेलगाम में हुए आतंकी हमले पर आक्रोश व्यक्त किया और धर्म के नाम पर हो रहे आतंकवाद पर सख्त शब्दों में अवहेलना करी। वहीं आतंकी हुमले में मारे गये निर्दोष मृतकों के लिए व्यासपीठ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रार्थना की एवं घायल हुए लोगों के लिए जल्दी स्वास्थ्य होने के लिए प्रार्थना की।
इसके बाद तीसरे दिन की कथा का वाचन शुरू करते हुए का कि साधकों को तीन बातों से सावधान रहना चाहिए। विघ्न, भ्रान्ति एवं प्रलोभन। श्रीगणेशजी के स्मरण से विघ्न दूर होता है, श्री हनुमानजी के स्मरण से भ्रांति दूर होती है। हनुमानजी रुद्रावतार है और भगवान शंकर त्रिभुवनगुरु है।। सुंदरकांड में हनुमानजी को नित्यबोधमय सद्गुरु के रूप में बताया गया है। एवं साधक के जीवन में प्रलोभन भी बहुत आते हैं, इससे सावधान रहने के लिए रामायण से भरतजी के वैराग्यपूर्ण धर्ममय जीवन का स्मरण करना चाहिए। अतः साधक को सनातन ग्रंथों का सेवन करते हुए अवस्थानुसार दोषों से सावधान रहना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।