मोल्टाडी गांव की पेयजल लाइन जोड़ने का विरोध
दो माह से पेयजल संकट की मार झेल रहे गुंदियाट गांव ग्राम पंचायत के छानिका एवं माडिया गांव के ग्रामीणों शुक्रवार को उप जिलाधिकारी मुकेश रमोला को ज्ञापन

दो माह से पेयजल संकट की मार झेल रहे गुंदियाट गांव ग्राम पंचायत के छानिका एवं माडिया गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को उप जिलाधिकारी मुकेश रमोला को ज्ञापन सौंप कर मोल्टाडी गांव की पेयजल लाइन जोड़ने का विरोध जताया। साथ ही मामले की जांच न होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी। शुक्रवार को माडिया व छानिका के शिष्टमंडल ने एसडीएम मुकेश रमोला को ज्ञापन सौंपकर गुहार लगाई कि दशकों से माडिया तथा छानिक दो गांव के ग्रामीणों को स्वजल के स्रोत से पानी की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है, किंतु दो माह पहले जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्यदाई संस्था ने मोल्टाडी गांव के लिए अलग से नया स्रोत न तलाश कर छानिका एवं माडिया की वर्षों पुरानी स्वजल की लाइन उखाड़ कर जल जीवन मिशन योजना की मोल्टाडी गांव की लाइन को पुराने स्रोत से जोड़ दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि छानिका एवं माडिया के लिए वर्षों पहले खली गाड़ से बिछाई गई स्वजल की लाइन से पर्याप्त पानी सप्लाई हो रही थी, किंतु दो माह से उसी स्रोत से मोल्टाडी की लाइन जोड़ने से छानिका व माडिया गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है, जिससे ग्रामीणों को 3 चार किमी दूर से पीनें को पानी लाना पड़ रहा है। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश गैरोला, घनश्याम गैरोला, चंद्रमोहन सेमवाल, नवीन नौटियाल, जमुना प्रसाद, सरजीत, विनीत, सोवना देवी, पवित्रा देवी, रामी देवी, कविता, ललीता, सुभद्रा देवी, बरसी देवी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।