Yamunotri Dham Travel Preparations CDO Reviews Safety and Facilities Ahead of Char Dham Yatra यमुनोत्री धाम पहुंचकर सीडीओ ने जांची यात्रा व्यवस्थाएं, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsYamunotri Dham Travel Preparations CDO Reviews Safety and Facilities Ahead of Char Dham Yatra

यमुनोत्री धाम पहुंचकर सीडीओ ने जांची यात्रा व्यवस्थाएं

चारधाम यात्रा से पहले सीडीओ एसएल सेमवाल ने यमुनोत्री धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागों को सुरक्षा कार्यों और अन्य सुविधाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीTue, 8 April 2025 04:24 PM
share Share
Follow Us on
यमुनोत्री धाम पहुंचकर सीडीओ ने जांची यात्रा व्यवस्थाएं

चारधाम यात्रा प्रारंभ होने से पहले मंगलवार को यमुनोत्री धाम पहुंचकर सीडीओ एसएल सेमवाल ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया l उन्होंने यमुनोत्री धाम में सुरक्षात्मक कार्यों व यात्रा से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर लोनिवि, सिंचाई व सुलभ आदि विभागों को शीघ्र कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रा व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। सोमवार को सीडीओ एसलएल सेमवाल ने यमुनोत्री धाम में चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता लोनिवि व सिंचाई को निर्देशित करते हुए कहा कि धाम में आवश्यक निमार्ण कार्य तत्परता से क्रियान्वित किये जाएं। प्रत्येक कार्यों की मॉनिटरिंग व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें। उन्होंने यात्रा व्यवस्था से पूर्व ही पेयजल व्यवस्थायें, साफ-सफाई, शौचालय आदि की व्यवस्थयें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। यमुनोत्री धाम से लौटने के बाद सीडीओ ने बताया कि धाम परिक्षेत्र में अधिकांश निर्माण को पूर्ण करने की कार्यवाही गतिमान है। यात्रा व्यवस्थाओं को सुगम व बेहतर बनाये जाने को लेकर निरन्तर कार्यों की ग्राउंड जीरो पर जाकर विशेष मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इस दौरान अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती, सिंचाई सजय राज, अधिशासी अभियंता पन्नी लाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।