Assault on Family After Obscene Gesture Four Youths Booked in Sahaspur अश्लील इशारे करने पर पर टोका तो कर दी परिवार की पिटाई, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsAssault on Family After Obscene Gesture Four Youths Booked in Sahaspur

अश्लील इशारे करने पर पर टोका तो कर दी परिवार की पिटाई

- पुलिस से शिकायत करने पर दी जान से मारने की धमकी - सहसपुर पुलिस ने चार के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। टेंट लगाकर देशीदवाखाना

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 16 April 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
अश्लील इशारे करने पर पर टोका तो कर दी परिवार की पिटाई

टैंट लगाकर देशी दवाखाने का काम करने वाले व्यक्ति की पत्नी की ओर अश्लील इशारे कर दो युवकों ने भद्दी टिप्पणी की। बेटे ने जब उन्हें टोका तो उन्होंने साथियों के साथ पूरे परिवार के साथ मारपीट कर दी। पुलिस से शिकायत करने पर टैंट उखाड़कर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद सहसपुर पुलिस ने चार युवकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि विनोद पुत्र गुमान सिंह मूल निवासी नावोदय नगर रोशनाबाद जिला हरिद्वार हाल पता छोटा रामपुर सहसपुर ने तहरीर दी है। बताया कि वह सिंघनीवाला में टैंट लगाकर देशी दवाखाने का काम करता है। 14 अप्रैल दोपहर को वह अपनी पत्नी राधा, बेटा विशाल, ससुर महावीर के साथ टैंट में था। इसी दौरान उनकी पत्नी व बेटा टैंट से बाहर आए तो सामने बैठे शबीर पुत्र शेरखान व मनु पुत्र चेना निवासी सिंघनीवाला ने उनकी पत्नी के ओर अश्लील इशारे और टिप्पणी की। उनके बेटे ने जब इसका विरोध किया तो दोनों ने पत्नी और बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर उनके ससुर ने बाहर आकर बीच बचाव किया तो वह दोनों वहां से चले गए। लेकिन कुछ ही देर में दोनों अपने दो और दोस्त साकीब पुत्र शेरखान और सोहेल पुत्र सलीम को साथ लेकर आए और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। सभी ने बामुश्किल अपनी जान बचाई। जाते हुए उन्होंने धमकी दी कि पुलिस से शिकायत की तो टैंट उखाड़कर वह उन्हें जान से मार देंगे। पीड़ित के मुताबिक वह डर से अपना टैंट उखाड़कर अपने सुसर के यहां रामपुर में रह रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।