नदी, नालों और जलस्रोतों पर न फेंके कूड़ा
विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। थाना सहसपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नदी, नालों एवं जलस्रोतों मे कूड़ा करकट व गन्दगी न फैलाने को लेकर एक जनजागरुक अभिया

थाना सहसपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के नदी, नालों एवं जलस्रोतों में कूड़ा करकट व गन्दगी न फैलाने को लेकर एक जनजागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान नदी, नालों एवं जलस्रोतों के पास निवासरत एवं विभिन्न गांवों एवं स्थानों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से तथा जगह-जगह पर लोगों की गोष्ठी कर उन्हें जागरूक किया गया। थानाध्यक्ष सहसरपुर शंकर सिंह बिष्ट ने लोगों से अपील की कि नदी, नालों एवं जलस्रोतों में कूड़ा-कचरा डालकर गंदगी न फैलाएं। साथ ही अभियान में बढ़चढ़ कर प्रशासन का सहयोग करने की अपील की l चेतावनी दी कि यदि कोई भी व्यक्ति नदी-नाले एवं जलस्रोतों में कूडा-कचरा फेंकता एवं गंदगी फैलाते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।