Celebration of Lord Mahavir Swami s 2550th Birth Anniversary with Grand Chariot Procession विकासनगर में महावीर स्वामी की जयंती पर निकाली रथ यात्रा, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsCelebration of Lord Mahavir Swami s 2550th Birth Anniversary with Grand Chariot Procession

विकासनगर में महावीर स्वामी की जयंती पर निकाली रथ यात्रा

भगवान श्री महावीर स्वामी का 2550 वां जन्मकल्याणक महोत्सव श्री दिगंबर जैन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। रथ यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। सुबह भगवान का अभिषेक और पूजा के बाद रथ यात्रा नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरFri, 11 April 2025 04:15 PM
share Share
Follow Us on
विकासनगर में महावीर स्वामी की जयंती पर निकाली रथ यात्रा

भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव श्री दिगंबर जैन मंदिर में आस्था, श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया। महोत्सव के तहत शुक्रवार को नगर में श्रीजी की भव्य रथ यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इससे सुबह आठ बजे भगवान का अभिषेक और पूजन किया गया। इसके बाद मंदिर के शिखर पर मंगल ध्वजारोहण किया गया। सुबह 10.45 बजे भगवान को भव्य रथ में विराजमान किया गया। रथयात्रा जैन मंदिर गली से मुख्य मार्ग पर शहीद विनोद चौक, डाकपत्थर चौक, सिनेमा गली, अग्रसैन चौक, गीता भवन और मंडी चौक होते हुए दोपहर पौने चार बजे वापस जैन मंदिर में वापस पहुंची। यात्रा में शामिल बैंड भजनों की धुनों से वातावरण को भक्तिमय किए हुए थे। रथयात्रा में जैनाचार्य श्री विद्यासागर महाराज, भगवान नेमीनाथ, जिनवाणी मां सरस्वती, नारी शक्ति लक्ष्मीबाई की आकर्षक झांकियां, नासिक ढोल, गरबा पार्टी, रथों पर सवार इंद्र, घोड़े शामिल थे।

पूरे नगर में आकर्षक रंगोली सजाई गई थी। गरबा और भजनों की धुनों पर श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर नृत्य किया। महिलाओं की भक्ति व उत्साह देखने लायक था। जैन समाज के सभी परिवारों ने भगवान की आरती की। सनातन धर्म सभा, गीता भवन समिति, खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा भी रथयात्रा का स्वागत किया गया। मंदिर में पहुंच कर भगवान का अभिषेक व पूजन किया गया। शाम साढ़े सात बजे जैन मंदिर में दीपार्चन, आरती और भजन संध्या का आयोजन किया गया।

शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य संजय जैन ने बताया कि हम लोग भगवान महावीर का 2550 वां जयंती समारोह मना रहे हैं। आज हमारे लिए उत्सव का दिन है। हम लोग अपने-आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। रथयात्रा में पूर्व मंत्री नवप्रभात, नगर पालिकाध्यक्ष बॉबी नौटियाल, अनिल कुमार जैन, संजीव जैन, सुशील जैन, सुरेश जैन, नीलम जैन, सुशीला जैन, वन्दना जैन, शशी जैन, राहुल जैन, अशोक कुमार जैन, प्रदीप जैन, संदीप जैन, अजय जैन, आयुष जैन, विपुल जैन, आशीष जैन, अरविन्द जैन, कुंवर पाल जैन, सचिन जैन, विभोर जैन, निधि जैन, रश्मि जैन, नेहा जैन, रीतू जैन, सरिता जैन, ऋषभ, कार्तिक शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।