बाल आयोग अध्यक्ष ने महासू धाम हनोल में की पूजा
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने महासू देवता मंदिर हनोल में पूजा की। उन्होंने कहा कि सरकार महासू धाम को विकसित कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने उत्तराखंड में...

बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने गुरुवार को महासू देवता मंदिर हनोल पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंदिर समिति ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर बाल आयोग अध्यक्ष ने कहा कि महासू देवता की ख्याति देशभर में न्याय के देवता के रूप में है। सरकार महासू धाम हनोल को मास्टर प्लान के तहत विकसित कर रही है, जिससे स्थानीय लोगों को घर बैठे रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आध्यात्मिक शांति मिलती है। देश विदेश के लोग सुख, शांति की खोज में पहाड़ों की ओर आते हैं। सरकार उसी के अनुरूप तीर्थाटन, पर्यटन को बढ़ावा दे रही है, जिससे प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों को टूरिज्म हब के तौर पर विकसित किया जा सके।
उन्होंने बाल विकास विभाग की योजनाएं को आम जनमानस तक पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर बाल विकास विभाग के निदेशक एसके बर्नवाल, मंदिर समिति के प्रबन्धक नरेंद्र नौटियाल, विक्रम सिंह, रोशन लाल, जयकिशन, मुकेश रावत, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।