घाट के निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के दिए निर्देश
कालसी, संवाददाता।रिपुर में हरी घाट के निर्माण कार्यों का जिला पंचायत अध्यक्ष ने जायजा लिया। उन्होंने निर्माणदाई संस्था एमडीडीए को निर्माण

हरिपुर में हरी घाट के निर्माण कार्यों का जिला पंचायत अध्यक्ष ने जायजा लिया। उन्होंने निर्माणदाई संस्था एमडीडीए को कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने और निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि हरिपुर में यमुना नदी किनारे हरी घाट बनने से हरिपुर का पौराणिक व ऐतिहासिक वैभव लौटेगा। जिस प्रकार हरिद्वार का धार्मिक महत्व है इसी तरह हरिपुर का भी एक पौराणिक महत्व है। इसको देखते हुए सरकार ने यहां घाट बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि घाट का निर्माण होने से क्षेत्र का विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। बताया कि हरिपुर के 190 मीटर क्षेत्र में घाट निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत सीढ़ियों का निर्माण, पूजा छतरी, चेंजिंग रूम भी बनाए जाने हैं। इस मौके पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल ने कहा कि ब्रिटिश कालीन पुल वाली जगह पर यमुना झूला व कृष्ण झूले का निर्माण किया जाना चाहिए। इसके साथ ही हरिपुर में बहने वाले गंदे बरसाती नाले पर सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग भी की। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह, अधिशासी अभियंता नीरज कुमार, भीम सिंह, प्रधान जवाहर सिंह चकित, सुरेश रावत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।