तहसील के स्टाफ क्वार्टर के बाहर हंगामे का वीडियो वायरल
त्यूणी संवाददाता। तहसील कैंपस के स्टाफ क्वार्टर में आधी रात को राजस्व कर्मी के कमरे से एक महिला के बाहर निकलने पर राजस्व कर्मियों के बीच हंगामा होने ए

तहसील कैंपस के स्टाफ क्वार्टर में आधी रात को राजस्व कर्मी के कमरे से एक महिला के बाहर निकलने और राजस्व कर्मियों के बीच हंगामा होने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राजस्व विभाग के कुछ कर्मी राजस्व उप निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विभाग में खलबली मची है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जौनसार बावर की सीमांत तहसील त्यूणी के सरकारी क्वार्टर में एक राजस्व उप निरीक्षक के कमरे में रात के समय करीब साढ़े बारह बजे एक महिला के बाहर निकलने की भनक विभाग के अन्य कर्मियों को लग गई। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। वह राजस्व उपनिरीक्षक से महिला के आने का कारण पूछने लगे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हो गई। राजस्व उपनिरीक्षक की भूमिका को लेकर विभाग के अन्य कर्मियों ने गंभीर सवाल उठाए। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में विभाग के कुछ कर्मी संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक पर अश्लीलता फैलाने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर रहे हैं। विभाग के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से घटना की जांच कराने व आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं एसडीएम योगेश सिंह मेहरा ने कहा कि फिलहाल यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। विभाग की साख को खराब करने वाली अगर इस तरह की कोई घटना तहसील क्वार्टर में हुई है तो इसकी गहनता से जांच कराई जाएगी और आरोपियों को बक्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।