Minor Abduction Case Accused Arrested in Saharanpur Victim Rescued अपहरणकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMinor Abduction Case Accused Arrested in Saharanpur Victim Rescued

अपहरणकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद

देहरादून से सहारनपुर के लिए महत्वपूर्ण सहारनपुर का युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 8 April 2025 06:06 PM
share Share
Follow Us on
अपहरणकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद

नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। नाबालिग के बयानों के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो ऐक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर दी थी। बताया कि कुछ दिन पूर्व उसकी नाबालिग पुत्री को बोनी पुत्र कल्लूराम निवासी बेहट, सहारनपुर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन शुरू की गई। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास तथा आने-जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए नाबालिग के परिजनों से भी जानकारियां एकत्रित की। इसके बाद अपहरणकर्ता को बेहट बस अड्डा से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे ने अपहृर्ता को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।