Missing Woman Rescued Operation Smile by Sahaspur Police सहसपुर पुलिस ने लापता महिला को सकुशल बरामद किया, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsMissing Woman Rescued Operation Smile by Sahaspur Police

सहसपुर पुलिस ने लापता महिला को सकुशल बरामद किया

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। आठ दिन पहले पति से नाराज होकर घर से लापता मुस्कान को

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 22 April 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
सहसपुर पुलिस ने लापता महिला को सकुशल बरामद किया

आठ दिन पहले पति से नाराज होकर घर से लापता मुस्कान को ऑपरेशन स्माइल के तहत सहसपुर पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। मुस्कान के घर वापसी पर परिजनों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार जताया। थानाध्यक्ष सहसपुर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए हैं। बताया कि 18 अप्रैल को सावेज पुत्र वकील अहमद निवासी शंकरपुर, सहसपुर, देहरादून ने थाना सहसपुर पर सूचना दी कि उनकी पत्नी मुस्कान 14 अप्रैल को दोपहर में घर से नाराज होकर बिना बताए कहीं चली गई है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन मिलाप के अंतर्गत गुमशुदा मुस्कान को मंगलवार को सकुशल बरामदग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मुस्कान की सकुशल घर वापसी पर परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रसंसा की और आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।