Nature Guide Training Camp Concludes at Nagthaat School Focus on Environmental Protection पर्यावरण संरक्षण मुहिम को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका अहम : चौहान, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsNature Guide Training Camp Concludes at Nagthaat School Focus on Environmental Protection

पर्यावरण संरक्षण मुहिम को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका अहम : चौहान

चकराता, संवाददाता।कराता वन प्रभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज नागथात में दिए जा रहे नेचर गाइड प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समाप्त हु

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 9 April 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण संरक्षण मुहिम को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका अहम : चौहान

चकराता वन प्रभाग की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज नागथात में दिए जा रहे नेचर गाइड प्रशिक्षण शिविर बुधवार को समाप्त हो गया। प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विकासनगर विधायक मुन्ना चौहान ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी। विधायक चौहान ने कहा कि आज देशभर में जिस तरह प्रदूषण का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, उस पर नियंत्रण पाने के लिए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी निभाना बहुत जरूरी है। इस प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए हर उम्र वर्ग व हर क्षेत्र के लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा इस बात में भी कोई दोराय नहीं है कि पर्यावरण संरक्षण की मुहिम को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका भी बेहद अहम है। लिहाजा युवाओं को इस दिशा में बड़े पैमाने पर प्रयास करने होंगे। वन विभाग के एसडीओ राजीव ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण में मदद करने वाले कानूनो की जानकारी दी। बताया कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 पर्यावरणीय मुद्दों को रोकने और हल करने का ढांचा प्रदान करता है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी), 2010 पर्यावरणीय न्याय को तेज और प्रभावी बनाता है। जबकि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 जैव विविधता हॉट स्पॉट्स की रक्षा करता है। इस दौरान गजेंद्र, मोर सिंह, नरेंद्र तोमर, दिनेश चौहान, दिलाराम, अमित चौहान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।