Private Bus Accident in Sahaspur Two Dead 14 Injured Including Students सड़क पर पलटी बस, दो की मौत, चौदह घायल, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsPrivate Bus Accident in Sahaspur Two Dead 14 Injured Including Students

सड़क पर पलटी बस, दो की मौत, चौदह घायल

या:-बस के सड़क पर पलटने से दो की मौत, चौदह घायल फ्लैग: आईएसबीटी से

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरMon, 7 April 2025 07:32 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर पलटी बस, दो की मौत, चौदह घायल

थाना सहसपुर के शिमला बाईपास पर सिंघनीवाला क्षेत्र में तेज गति से जा रही निजी बस सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में एक छात्र सहित दो की लोगों की मौत हो गई। जबकि छह छात्र-छात्राओं सहित कुल 14 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने दुर्घटना के कारणाों की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर आईएसबीटी से सवारियों को लेकर निजी बस विकासनगर की ओर आ रही थी। सिंघनीवाला क्षेत्र में अचानक सामने से एक टैंपो ट्रेवलर बस के आगे आ गया। बस के तेज गति में होने और ट्रैंपो ट्रेवलर को बचाने के चक्कर में चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस सड़क पर ही पलट गई। बस में करीब चालीस यात्री सवार थे। इनमें बोक्सा कृषक जनजाति इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल थीं। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर बस को सीधा किया। हादसे में एक छात्र और युवक बस के नीचे दब गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को एंबुलेंस से ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान छात्र कादिल (16 वर्ष) पुत्र साजिद निवासी ग्राम हसनपुर और पवन (22 वर्ष) पुत्र जयपाल निवासी शेखोवाला सहसपुर के रूप में हुई है।

उधर, सूचना पर तत्काल एसएसपी अजय सिंह ग्राफिक एरा अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शिंयों के मुताबिक हादसा टैंपो ट्रेवलर को बचाने के दौरान हुई है। बताया कि मौके पर एक्सपर्ट की टीम को भेजा गया गया है। अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।