Road Repair Initiative for Char Dham Yatra PWD Takes Action कालसी-चकराता मोटर मार्ग पैच वर्क का किया निरीक्षण, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsRoad Repair Initiative for Char Dham Yatra PWD Takes Action

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पैच वर्क का किया निरीक्षण

चार धाम यात्रा शुरु होते ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग भी सड़क पर आ गया है। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता न

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरTue, 29 April 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
कालसी-चकराता मोटर मार्ग पैच वर्क का किया निरीक्षण

चारधाम यात्रा शुरु होते ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अफसर भी सड़क पर उतर आए हैं। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ने कालसी-चकराता मोटर मार्ग हो रहे पैच वर्क का निरीक्षण किया। अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार ने कहा कि देहरादून जिले के मार्गों पर पैच वर्क किया जा रहा है। जिससे लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिलेगी। सहिया डिविजन में मोटर मार्गों को गड्ढा मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा पैच वर्क किया गया है। बताया कि सहिया डिविजन में तीन महत्वपूर्ण स्टेट हाईवे हैं। जिनमें से कालसी-चकराता मोटर की कुल लंबाई 44 किलोमीटर है। विभाग द्वारा 27 किलोमीटर को गड्ढामुक्त कर दिया गया है। बताया कि देहरादून में महत्वपूर्ण मार्गों के 288 किलोमीटर में से 171 यानी 60 प्रतिशत से अधिक मार्गों को ठीक किया गया है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता राधिका शर्मा, अवर अभियंता शाह आलम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।