त्यूणी में ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान
- ओलावृष्टि ने किसानों की सालभर की मेहनत पर फेरा पानी पानी - किसानों की उद्यान विभाग से की उचित मुआवजे की मांग त्यूणी संवाददाता। रविवार रात त्यूणी

रविवार देर रात त्यूणी क्षेत्र के शिलगांव खत और आसपास के क्षेत्र मे जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि ने किसानों की सालभर की मेहनत बर्बाद हो गई है। सेब की फसल के साथ ही अन्य फलदार फसलों को भारी क्षति नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने तहसील प्रशासन, उद्यान विभाग और बीमा कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की है। रविवार रात को नौ बजे के आसपास अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज गर्जना के साथ ही त्यूणी क्षेत्र के शिलगांव खत और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि शुरू हो गई। देखते हुए देखते ओलों की सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि से डागुठा, पटियूड, लोखाड़, खादरा, शौधार, सारनी, फाटी, डांडी, नायली, निमगा, केराड, गेरुवा आदि गांवों में सेब, आडू, पुलम, नाशपाती, खुमानी, अखरोट को बड़ा नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों की सालभर की मेहनत खराब हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।