Truck Driver Hits Motorcycle Leaves Rider Dead in Herbertpur Accident ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार ने तोड़ा दम, Vikasnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsVikasnagar NewsTruck Driver Hits Motorcycle Leaves Rider Dead in Herbertpur Accident

ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार ने तोड़ा दम

विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। विगत तीन मार्च को हरबर्टपुर के पास एक ट्रक चालक न मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से

Newswrap हिन्दुस्तान, विकासनगरWed, 12 March 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार ने तोड़ा दम

तीन मार्च को हरबर्टपुर के पास एक ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कमल पुत्र मनीराम निवासी फतेहपुर थाना सहसपुर ने तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र निशांत अपने दोस्त करने के साथ मोटरसाइकिल से हरबर्टपुर से वापस घर आ रहा था। लगभग पौने बारह बजे जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर पहुंचे तो हरबर्टपुर की ओर से एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में उसका पुत्र घायल हो गया। बताया कि अब उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल राजेश साह ने बताया कि तहरीर पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।